ओवेरियन सिस्ट (Ovarian Cyst in Hindi) एक तरल पदार्थ से भरी हुई एक थैली है। जो ओवरी में या उसकी सतह पर पायी जाती है। जो महिलाओ के एक या दोनों अंडाशय पर बन सकती है। यह महिलाओं में होने वाली एक आम बीमारी है लेकिन ये ज्यादातर हानिकारक नहीं होती| वैसे तो ओवेरियन सिस्ट होना एक आम बात है लेकिन इसमें कोई डरने की बात नहीं है| महिलाओ में महिलाओं में दो अंडाशय होते हैं – जो गर्भाशय के दोनों तरफ होते है| बहुत सी महिलाओ को ओवरी में सिस्ट होती है, कुछ केस में यह छोटी होती जिससे कोई परेशानी या नुकसान नहीं होता, लेकिन कई केसेस में यह समस्या बीमारी का रूप भी लेलेती है|
Table of Contents
Toggleओवेरियन सिस्ट क्या है? (Cyst Meaning in Hindi)
ओवेरियन किस्त(Ovarian Cyst in Hindi) महिलाओ के अण्डाशयो में बनने वाले किस्त होते है, जो एक गाँठ की तरह होते है, वह एक थैली में तरल पदार्थ की तरह है| सिस्ट्स(cysts) बादाम के आकर के जैसे होते है। सिस्ट आपके शरीर में या आपकी त्वचा के नीचे लगभग कहीं भी बढ़ सकते हैं।
सिस्ट कई प्रकार के होते हैं। अधिकांश सिस्ट सौम्य(benign), या गैर-कैंसर(non-cancerous) वाले होते हैं।
ओवेरियन सिस्ट के लक्षण (Ovary Cyst Symptoms in Hindi)
ज्यादातर ओवेरियन सिस्ट में कोई लक्षण नहीं होते हैं और ये अपने आप ठीक हो जाते हैं। लेकिन एक बड़ा ओवेरियन सिस्ट्स(ovarian cyst) कारण बन सकता है:
- पेल्विक(pelvic) दर्द जो आ और जा सकता है। आप अपने बेलीबटन के नीचे एक तरफ एक हल्का दर्द या तेज दर्द महसूस कर सकते हैं।
- आपके पेट (belly) में दबाव या भारीपन महसूस हो सकता है।
- सूजन (Swelling)
- पींठ के निचले हिस्से या जांघो में दर्द (lower back or thigh pain)
- सम्भोग करते समय दर्द (pain during intercourse)
- स्तनों में दर्द (breast pain)
- सुबह सुबह मल तयाग करते समय दर्द (pain while passing stool in the morning)
- कब्ज़ होना (constipation)
ओवेरियन सिस्ट के कारण (Causes of Ovarian Cyst in Hindi)
हर मेन्सुरल साइकिल(menstrual cycle) के शुरुआती चरणों में, आपके अंडाशय(ovaries) आमतौर पर छोटे सिस्ट जैसी संरचनाएं पैदा करते हैं जिन्हें फॉलिकल्स(follicles) कहा जाता है – जब आप ओव्यूलेट(ovulate) करते हैं, तो इनमें से किसी एक फॉलिकल्स(follicles) से एक अंडा निकलता है। यदि एक सामान्य follicle बढ़ता रहता है, तो यह ‘कार्यात्मक सिस्ट'(functional cyst) बन जाता है।
इस प्रकार की सिस्ट आमतौर पर दो या तीन cycles के अंदर अंदर गायब हो जाती है। ovarian cyst के विकास के आपके जोखिम को बढ़ाने वाले कारकों में हार्मोन परिवर्तन(hormonal changes) गर्भावस्था, एंडोमेट्रियोसिस और एक गंभीर श्रोणि संक्रमण शामिल है जो आपके अंडाशय(ovaries) में फैलता है।
आम तौर पर cyst अपने आप ही ठीक हो जाते है, लेकिन कई बार जब यह किस्त बढ़ जाते है और महिलाओ को इसी कारण काफी तकलीफ होती है |
वैसे तो इसके कई कारन हो सकते है, लेकिन इसके कुछ मुख्य कारण है:-
- हार्मोनल चेंज (hormonal change)
- एंडोमेट्रिओसिस (endometriosis)
- असामान्य कोशिका प्रजनन (abnormal cell reproduction)
- पेल्विक बीमारी(pelvic inflammatory diseases)
- गर्भावस्था (pregnancy)
ओवेरियन सिस्ट का इलाज (Ovarian Cyst Treatment in Hindi)
ओवेरियन किस्त का इलाज कुछ चीज़ो पर निर्भर करता है जैसे:-
- उमर (age)
- मीनोपॉज (menopause)
- अल्ट्रासाउंड स्कैन में सिस्ट का आकर (size of your cyst from the ultrasound scan)
- कोई लक्षण (Whether you have any symptoms)
ज्यादातर सभी cyst कुछ महीनो के अंदर अंदर चले जाते है, उसके कुछ महीने बाद एक बार फिरसे आप ultrasound करवा कर यह सुनिश्चित कर सकते है की cyst गया या नहीं और अगर cyst ख़तम हो चूका है तो आपको उसके आगे कुछ करने की जरुरत नहीं|
ओवेरियन सिस्ट को कैसे रोकें (Ovarian Cyst Preventions)
सिस्ट होना एक आम बात है महिलाओ में, लेकिन यह ज्यादा खतरा भी बन्न सकता है, उससे बचने के लीये, कुछ उपाय:-
- अपनी डाइट में प्रोटीन शामिल करें (Add Protein to Your Diet) फलो का सेवन करें (eat fruit)
- रोज़ाना एक्सरसाइज करें या योग करें (exercise or do yoga daily)
- हरी सब्ज़ियाँ खाए (eating green vegetables)
- ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं ( drink more water)
- बाहर का खाना न खाएं घर का खाना ही खाएं (don’t eat outside, eat homemade food)
- मसालेदार या ज्यादा तेल में बना खाना भी न खाएं (Do not cook in specified or excess oil)
- अच्छी नींद लें और जल्दी सोने की कोशिश करें (sleep well and try to sleep early)
- कोल्ड ड्रिंक्स से दूर रहे (stay away from cold drinks)
- जंक फूक से भी दूर रहे (stay away from junk food)
FAQs
१. ओवेरियन सिस्ट के बावजूद गर्भधारण के लिए क्या करें?
किस्त आम तौर पर प्रेगनेंसी में तकलीफ नहीं लाते है, फंक्शनल किस्त जैसे cyst महिलाओ में काफी आम बात है, और यह किस्त गर्भ धारण में बढ़ा नहीं बनते है|
२. ओवरी में सिस्ट होने पर क्या होता है?
ओवरी में गांठ या फिर ओवेरियन cyst का मतलब है – ओवरी एक तरल पदार्थ से भरी हुई एक थैली होती है और सिस्ट का मतलब गाँठ होता है| जब तक ओवरी में cyst बड़ा नहीं होता तब तक कोई लक्षण नहीं नज़र आते है|
३. ओवरी सिस्ट को कैसे दूर करे?
ओवेरियन cyst का पता आपको सुजन, दर्द, या फिर अनियमित पीरियड (irrregular periods) आदि से पता चल सकता है| आम तौर पर यह अपने आप ही चला जाता है, लेकिन महिलाओ में यह बढ़ जाता है और फिर इसका इलाज करवाना पड़ता है |
४. क्या सिंपल सिस्ट कैंसर हो सकता है?
सिस्ट एक गाँठ की तरह होती है, और गाँठ शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है| ज्यादातर सिस्ट का होना तो आम बात है, लेकिन सिस्ट कभी कभी कैंसर का कारण बन सकता है|
५. ओवरी में सिस्ट हो तो क्या नहीं खाना चाहिए?
जिन महिलाओ को ओवरी में सिस्ट हो जाता है उन्हें कुछ चीज़ो पर कण्ट्रोल करना चाहिए जैसे की जंक फ़ूड, कोल्ड ड्रिंक्स, बाहर का खाना, ज्यादा तेल वाला खाना या मसालेदार खाना|
६. ओवेरियन सिस्ट कब तक हो सकता है?
ओवेरियन cyst महिलाओ में ज्यादातर 20 से 40 साल की उम्र तक होता है|