Mouth Cancer Symptoms In Hindi (2023)

Mouth And Oral Cancer Symptoms In Hindi

Introduction (Mouth Cancer in Hindi)

भारत में ओरल(Oral) या माउथ(Mouth) कैंसर(Cancer) एक बहुत ही आम के स्वरों में से एक है| यहां तक कि भारत में जितने भी कैंसर होते हैं पुरुषों में सबसे ज्यादा यही कैंसर पाया जाता है जो कि 11.28% है और सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाओं में भी यह पांचवा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है| माउथ कैंसर(Mouth cancer in hindi) को आप ओरल कैंसर(Oral cancer in hindi) के नाम से भी जान सकते हैं|

पुरुषो को महिलाओ की तुलना में दो गुना ज्यादा खतरा होता है मुँह के कैंसर का| जिन पुरुषो की उम्र 50 से ज्यादा होती है उनको यह कैंसर होने का खतरा बहुत बड़ जाता है, ओरल कैंसर होने के दो सबसे बड़े मुख्य कारन है, पहला धूम्रपान और दूसरा तम्बाकू का सेवन करना|

मुंह के कैंसर के लक्षण (Mouth Cancer Symptoms In Hindi)

मुंह के कैंसर के लक्षण (Mouth Cancer Symptoms In Hindi)

मुंह के कैंसर(Mouth Cancer) के कई सारे लक्षण(Muh Ke Cancer Ke Lakshan) हो सकते हैं जो लोग धूम्रपान और शराब का सेवन लगातार करते हैं उनको ओरल कैंसर(Oral Cancer Symptoms In Hindi) होने का खतरा बना रहता है|ओरल कैंसर के कुछ लक्षणों में से है(Symptoms of mouth cancer in hindi):-

  • मुंह में से खून निकलना (bleeding from the mouth)
  • मुहं के किसी हिस्से का बड़ा होना (enlargement of mouth)
  • दांतों का कमजोर पड़ जाना (tooth decay)
  • दांतो का टूटना (falling of teeth)
  • चेहरा, होंठ या गले का सुन्न होना (numbness of the face, lips, or throat)
  • मुंह में या हॉट में ठीक ना होने वाले छाले होना (non-healing ulcers in the mouth or hot)
  • कानों में दर्द होना (earache)
  • एकदम से बजन घट जाना (sudden weight loss)
  • मुंह के अंदर लाल या सफेद पैच होना (red or white patches inside the mouth)
  • आवाज़ का बदलना (voice change)
  • गले में गांठ पड़ना या खाना निगलने में तकलीफ होना (lump in the throat or difficulty swallowing)

मुंह के कैंसर के कारण (Causes Of Mouth Cancer In Hindi)

Causes Of Mouth Cancer In Hindi

मुंह के कैंसर(Muh Ka Cancer) होने का कारण मुंह की कोशिकाएं(Cells) में परिवर्तन होता है जब मुंह की कोशिकाएं अनियंत्रित बढ़ने लगती हैं तब ओरल कैंसर हो जाता है| मुंह के कैंसर या ओरल कैंसर(Oral Cancer in Hindi) के होने के जो मुख्य कारण है वह बिल्कुल साफ है:-

  • सबसे पहला धूम्रपान जितने भी लोग धूम्रपान करते हैं उनको यह अच्छी तरह पता होता है कि यह सेहत के लिए हानिकारक होता है और इससे कैंसर हो सकता है|
  • अधिक से अधिक शराब का सेवन करना|
  • तंबाकू का सेवन करना|
  • परिवार के इतिहास में पहले से ही किसी को कैंसर होना|

मुंह के कैंसर के निवारण (Mouth Cancer Prevention In Hindi)

Mouth Cancer Prevention In Hindi

माउथ कैंसर से बचने के लिए आप कई सारे उपाय कर सकते हैं जिनमें से सबसे जरूर जो चीजें हैं वह यह है:-

  • धूम्रपान पूरी तरीके से छोड़ देना| (Quit smoking completely)
  • तंबाकू का सेवन ना करना| (Do not use tobacco)
  • शराब को हाथ भी ना लगाना| (Don’t even touch alcohol)
  • अगर आप इन तीनों में से कुछ भी करते हैं तो अपने डेंटिस्ट के पास रेगुलरली जाना, जांच कराना| (If you do any of these three, then go to your dentist regularly, get checked)
  • अपने मुंह और होंठ को हमेशा स्वस्थ और साफ रखना| (Always keep your mouth and lips healthy and clean)

मुंह के कैंसर के इलाज (Treatment Of Mouth Cancer In Hindi)

Treatment Of Mouth Cancer In Hindi

वैसे तो मुंह के कैंसर(Muh Ke Cancer) का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि मरीज के स्टेज पर है कई सारे ऐसे स्टेटस हैं जिन पर इलाज करना असंभव हो जाता है लेकिन अगर शुरुआती स्टेज इज में मुंह के कैंसर(Muh ka Cancer) के बारे में अगर पता चल जाए तो इसका इलाज होना संभव है| मुंह के कैंसर को सही करने के लिए कुछ इलाज जो डॉक्टर्स करते हैं वह इस प्रकार है:-

  • सर्जरी (surgery)
  • रेडिएशन थेरेपी (radiation therapy)
  • कीमोथेरेपी (chemotherapy)
  • टार्गेटेड ड्रग थेरेपी (targeted drug therapy)

मुंह के कैंसर के पड़ाव (Stages Of Oral Cancer In Hindi)

मुंह के कैंसर के स्टेजेस(Mouth Cancer Stages):-

  • Stage 1:- सबसे पहली स्टेज पर कैंसर बहुत छोटा होता है एक इनसे भी छोटा और यह लिम्फ नोड्स(lymph nodes) तक नहीं पहुंच पाता है
  • Stage 2:- दूसरी स्टेज पर यह कैंसर पहली स्टेज से बड़ा हो जाता है लगभग 1 या 2 इंच का रहता है|
  • Stage 3:- तीसरी स्टेज पर खतरा बढ़ जाता है और यह कैंसर 2 इंच तक हो जाता है या फिर 1 इंच का ही रहकर बढ़ता नहीं है मगर लिम्फ नोड्स(lymph nodes) तक पहुंच जाता है|
  • Stage 4:- चौथी और आखिरी स्टेज जो कि सबसे ज्यादा खतरनाक होती है इस स्टेज में आकर कैंसर मुंह में फैल जाता है या फिर बाकी के शरीर में फैलना शुरू कर देता है|

मुंह के कैंसर के प्रकार (Types Of Mouth Cancer In Hindi)

Types Of Mouth Cancer In Hindi

मुहं के कैंसर में शामिल है:-

  • होंठ का कैंसर (lip cancer)
  • गाल का कैंसर (cheek cancer)
  • मसूड़ों का कैंसर (gum cancer)
  • जीभ का कैंसर (tongue cance)

मुहं के कैंसर के प्रकार है:-

    • लिंफोमा (Lymphoma)
    • माइनर सालिवार्य ग्लैंड (Minor salivary gland)
    • म्यूकोसल (Mucosal melanoma)
    • सार्कोमस (Sarcomas)
    • स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous cell carcinoma)

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

प्रशन 1:- मुंह के कैंसर की पहचान क्या है?

उत्तर 1:- मुंह के कैंसर के कई सारे संकेत हो सकता जैसे की गर्दन,मुंह या चेहरे पर दर्द होना| जबड़े में सूजन या दर्द होना| दांतों का बेवजह ही कमजोर होकर गिरना मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है|

प्रशन 2:- मुंह का कैंसर कितने दिन में पता चल जाता है?

उत्तर 2:- अगर इसके लक्षण 2 सप्ताह से ज्यादा दिखाई दे रहे हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें और उसी हिसाब से उपचार करवाएं यह मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है मुंह के कैंसर के कुछ लक्षणों में से हैं, होठ व मुंह के घाव का सही ना हो पाना, मुंह के अंदर लाल या सफेद पैच हो जाना| गर्दन व मुंह में दर्द होना |

प्रशन 3:- मुंह का कैंसर कैसे ठीक हो सकता है?

उत्तर 3:- जी हां मुंह का कैंसर ठीक हो सकता है लेकिन यह निर्भर करता है कि मरीज किस स्टेज पर है, मुंह का कैंसर सही करने के लिए जो सबसे कॉमन इलाज डॉक्टर्स करते हैं वह सर्जरी ही है और उसके बाद अन्य थेरेपी जिसके कई सारे साइड इफेक्ट भी होते हैं| कैंसर में आयुर्वेदिक इलाज भी बहुत कारगर साबित होता है|

प्रशन 4:- मुंह का कैंसर शुरू में कैसा दिखता है?

उत्तर 4:- कैंसर के कई सारे लक्षण हो सकते हैं जिनमें से कुछ है मुंह या गर्दन या हार्ट में दर्द होना हॉट या मुंह पर गांव सही ना होना, होंठ पर या मौत के अंदर सफेद या लाल पैथ हो जाना दांतों का ढीला होना या गिर जाना, खाना खाते समय उसको निकलने में तकलीफ होना यह कुछ संकेत है जो मुंह के कैंसर की ओर इशारा करते हैं|

प्रशन 5:- क्या मुंह के कैंसर को दूर करना संभव है?

उत्तर 5:- मुंह के कैंसर या ट्यूमर को सही करना संभव है सिर्फ सर्जरी से सर्जरी करवा कर एक मरीज मुंह के कैंसर से मुक्त हो सकता है लेकिन यह निर्भर करता है कि मरीज कैंसर के किस स्टेज तक पहुंच चुका है |

Share this post
Dr. Vikas Goswami, M.B.B.S. from MAMC, M.D. in Internal Medicine, ECMO, and D.N.B. in Medical Oncology, is a Senior Consultant and experienced Oncologist with 17 years of experience in the field of medicine. He is an excellent speaker and presented his knowledge of Oncology at national & international conferences and workshops. Book an Appointment View Details

Start typing and press Enter to search

Shopping Cart
map
Call for Appointment